बंद करे

कैसे पहुंचें

बलरामपुर जिला उत्तर प्रदेश राज्य के जिलों में से एक है और ऐतिहासिक अवध क्षेत्रों के साथ ही देवीपाटन मण्डल का एक हिस्सा है । पश्चिम राप्ती नदी के तट पर स्थित बलरामपुर जिला मुख्यालय है ।

by airवायु मार्ग: निकटतम हवाई अड्डे शहर से श्रावस्ती हवाई अड्डे २३.३ किलोमीटर (१४.५ मील) है, लेकिन यह एक अंतरराष्ट्रीय और नियमित हवाई अड्डे नहीं है । निकटतम अंतरराष्ट्रीय और नियमित हवाई अड्डे लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, १७७.१ किलोमीटर दूर (११०.० मील) । लखनऊ उत्तर प्रदेश का राजधानी शहर है और बलरामपुर जिला मुख्यालय से १६२ किलोमीटर (१०१ मील) है ।

BY BUSसड़क मार्ग:लखनऊ से सड़क तक १७० किमी. वाया बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती या बाराबंकी, जरवल, गोंडा से पंहुचा जा सकता है|

BY RAILरेल मार्ग:लखनऊ से वाया बाराबंकी, गोंडा तक रेल द्वारा या गोरखपुर से रेलमार्ग वाया नौगढ़, बढनी, तुलसीपुर होते हुए पहुंचा जा सकता है।