अर्थव्यवस्था
बलरामपुर शहर बलरामपुर चीनी मिलों के लिए जाना जाता है, जो देश के सबसे बड़े चीनी विनिर्माण उद्योग में से एक है । २००६ में पंचायती राज मंत्रालय ने देश के २५० सबसे पिछड़े जिलों में से एक बलरामपुर का नाम लिया (६४० की कुल से बाहर) । यह वर्तमान में नीति आधिकारी द्वारा चयनित उत्तर प्रदेश में आकांक्षी जिले के रूप में चयनित सभी ११५ जिलों में से एक है ।